प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) और निक जोनास (Nick Jonas) की लाइफ में खुशियों भरा दिन आया है. TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक सेरोगेसी से प्रियंका एक बेटी की मां बनी हैं. सैटरडे को साउदर्न कैलिफोर्नियां हॉस्पिटल (Southern California Hospital) में बच्ची का जन्म हुआ है. अब ये कपल अपनी लाइफ के एक नए फेज में पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि प्रियंका एक शानदार मां साबित होने वाली हैं. (फोटो साभार: priyankachopra/Instagram)
