फेमस टीवी सीरियल ‘जोधा अकबर (Jodha Akbar)’ से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली परिधि शर्मा (Paridhi Sharma) आज 35 साल की हो गई हैं. 15 मई, 1987 को इंदौर में जन्मीं परिधि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में सीरियल ‘तेरे मेरे सपने’ से की थी, हालांकि उन्हें पहचान मिली साल 2013 में शुरू हुए टीवी शो ‘जोधा अकबर’ से, जिसमें वह दर्शकों को काफी खूबसूरत नजर आईं. शो में परिधि और रजत टोकस की कैमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद भी किया था. आज परिधि शर्मा के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुडी कुछ खास बातें बताते हैं-
परिधि शर्मा साल 2011 में शुरू हुए पॉपुलर शो ‘रुक जाना नहीं (Ruk Jaana Nahi)’ में लीड कैरेक्टर सांची (पूजा शर्मा) की सहेली ‘महक’ की भूमिका में नजर आईं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. परिधि ने अपना करियर शुरू होने के सालभर बाद यानी साल 2011 में ही घर बसा लिया था. उन्होंने अहमदाबाद के रहने वाले बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना (Tanmay Saxena) से शादी की.
(फोटो क्रेडिट : Instagram @paridhiofficial)
शादी के 5 साल बाद यानी नवंबर, 2016 में परिधि ने एक बेटे को जन्म दिया. ‘जोधा अकबर’ के बाद परिधि ‘ये कहां आ गए हम’ (2016) में नजर आई थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने काम से जल्द ही ब्रेक ले लिया था. परिधि का बेटा अब 6 साल का हो गया है, जिसका नाम रिधार्व है.

(फोटो क्रेडिट : Instagram @paridhiofficial)
इसके बाद परिधि ने टीवी शो ‘पटियाला बेब्स (Patiala Babes)’ से टीवी पर दोबारा वापसी की, जिसमें वह एक टीनएज लड़की की मां का किरदार निभाती नजर आईं.
एक बेटे की मां होने के बाद भी परिधि आज भी काफी फिट और खूबसूरत नजर आती हैं. परिधि सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखकर कई लोग उनकी खूबसूरती का राज पूछते रहते हैं.

(फोटो क्रेडिट : Instagram @paridhiofficial)
परिधि शर्मा को एक्टिंग के साथ-साथ डांसिंग का भी बहुत शौक है. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियोज अपलोड करती रहती हैं, जिन्हें देखकर फैंस उनकी बहुत तारीफ करते हैं. यहां तक कि कुछ फैंस तो उन्हें ‘डांसिंग क्वीन’ तक बोलते हैं.

(फोटो क्रेडिट : Instagram @paridhiofficial)
परिधि शर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘तेरे मेरे सपने’, ‘रुक जाना नहीं’, ‘जोधा अकबर’, ‘कोड रेड’, ‘ये कहां आ गए हम’, ‘पटियाला बेब्स’ और ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ जैसे TV सीरियल्स में काम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Birthday special, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : May 15, 2022, 07:30 IST