कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शाही शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding) के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. आम हो या खास, इस वक्त सबकी नजरें कैट-विक्की की शादी पर टिकी हुई हैं. हर कोई बॉलीवुड के इस पॉवर कपल की शादी के डिटेल्स जानना चाहता है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अपने-अपने अंदाज में कैटरीना-विक्की कौशल की शादी के बारे में अपनी बात सोशल मीडिया में रख रहे हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने कपल की शादी पर अपने विचार रखे हैं. बता दें कि कैटरीना कैफ, विक्की कौशल से उम्र में बड़ी हैं. कपल के उम्र के इसी फासले पर कंगना ने अपनी बात कही है.
कंगना रनौत ने की तारीफ
कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के बारे में तो सभी जानते ही हैं कि वो अपने विचार बड़े ही वेबाक अंदाज में रखती हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बारे में बॉलीवुड की क्वीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना पक्ष रखा है. इस पोस्ट में कंगना ने कैटरीना-विक्की के नाम का उल्लेख नहीं किया है, मगर पोस्ट से साफ है कि बात दोनों की शादी के बारे में ही रही हैं. कंगना ने लिखा है, ‘बड़े होते हुए हमने कई ऐसी कहानियां सुनी हैं, जहां अमीर पुरुषों ने अपने से छोटी लड़की से शादी की. एक लड़की का अपने पति से ज्यादा सफल होना स्वीकार नहीं किया जाता था. छोटे पुरुष से शादी करने की बात तो छोड़ो, एक उम्र के बाद शादी हो पाना भी मुश्किल हो जाता है. ये देखकर अच्छा लगता है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कामयाब महिलाएं भी इन रूढ़िवादी सोच को तोड़कर ऐसा कदम उठा रही हैं.’
कंगना ने यह बात अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है(फोटो साभारinstagram/@kangnaranaut)
कैटरीना, विक्की कौशल से उम्र में बड़ी हैं
कंगना रनौत के इस पोस्ट को अब सोशल मीडिया में ताबड़तोड़ शेयर किया जा रहा है. गौरतलब है कि कैटरीना की इस वक्त उम्र 38 साल है और विक्की कौशल 33 साल के हैं. पॉपुलैरिटी के मामले में भी कैटरीना, विक्की से अधिक पॉपुलर हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी कैट, विक्की की सीनियर हैं.
वैसे कैटरीना पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं है, जिन्होंने अपने से छोटे उम्र के शख्स को अपना हमसफर चुना है. इनसे पहले भी कई नामचीन एक्ट्रेसेस, कम उम्र के लड़कों से शादी रचा चुकी हैं. दिवंगत एक्ट्रेस नर्गिस ने भी अपने से एक साल छोटे सुनील दत्त से शादी की थी. प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्मिला मांतोडकर, बिपाशा बासु, अर्चना पूरन सिंह जैसी अभिनेत्रियां इस फेहरिस्त में शामिल हैं.
9 दिसंबर को है कैट-विक्की की शादी
इसी बीच आपको बता दें कि अगर कैटरीना और विक्की कौशल की शादी की रस्में चल रही हैं. कपल की शादी में कई बॉलीवुड की हस्तियों के शामिल होने की खबर है. कई सितारे पहले ही शाही शादी में शरीक होने के लिए पहुंच चुके हैं. 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ, विक्की कौशल के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Kangna Ranaut, Katrina kaif, Vicky Kaushal