बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता और निर्देशक, एक्टर और राइटर करण जौहर (Karan Johar) आज 25 मई को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. यह दिन उनके लिए सिर्फ उनके जन्मदिम की वजह से खास नहीं है, बल्कि कुछ देर पहले ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान भी किया है. आज अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए करण जोहर ने अपने फैंस को एक सरप्राइज देते हुए बताया है कि वह एक एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं जो जल्द ही रिलीज हो जाएगी.
करण जौहर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “सभी को मेरा हेलो और नमस्कार! ये नोट मेरे लिए एक एक्ससिटेमेंट और रिफ्लेक्शन दोनों के साथ है. आज मैं 50 का हो चला हूं. ये मेरी जिंदगी का ऐसा मोड़ है, जहां मैं आज भी अपने आपको युवा ही समझता हूं. कुछ लोग इससे मिड लाइफ क्राइसेस समझते हैं, लेकिन मैं गर्व से कहना चाहता हूं कि मैं बिना किसी माफी के जिंदगी को भरपूर एन्जॉय कर रहा हूं. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. मैं पिछले 27 सालों में बॉलीवुड से जुड़ा रहा हूं और मेरी लाइफ का ये बेस्ट एक्सपीरियंस भी रहा है.
आने वाली मूवी के बारे में करण ने कहा…
करण जौहर अपने आने वाली मूवी के बारे में लिखते हैं, “कहानी अभी लिख रहा हूं, कंटेंट बन रहा है, टैलेंट ढूंढ रहा हूं और कुछ मंझे हुए आर्टिस्ट को परख रहा हूं. इतने सालों में जो मैं ठीक तरह से नहीं सोया हूं, वो मेरे लिए काफी कीमती वक्त था, क्योंकि आज मेरा सपना पूरा हो गया है. मैं अपने सभी आलोचनाओं, फूलों के गुलदस्तों, पब्लिक ट्रोल्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, क्योंकि इनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है और मेरी हिम्मत भी बढ़ी है. मेरी अपनी जो सेल्फ ग्रोथ है, उसमें बहुत बदलाव ही आया है.
करण ने किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान
करण ने आगे लिखा, “मैं अपने अंदर एक एक बात हमेशा नोटिस करता हूं और वो है फिल्ममेकिंग. पिछले समय से फिल्मों को लेकर में मैंने एक लम्बा गैप लिया है, लेकिन आज इस स्पेशल दिन पर मैं अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर रहा हूं. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 10 फरवरी, 2023 में रिलीज होगी. अप्रैल 2023 में मैं अपनी अगली एक्शन डायरेक्टोरियल फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा. आप सभी की ब्लैसिंग्स और प्यार की जरूरत है. मैं आखिर में आप सभी से कहना चाहता हूं, ‘जुग जुग जियो’. आपका करण जौहर.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karan johar
FIRST PUBLISHED : May 25, 2022, 18:17 IST