भोजपुरी एक्टर और सिंगर समर सिंह (Samar Singh) और इंदु सोनाली (Indu Sonali) का गाना ‘लहरिया लूट ए राजा’ (Lahariya Luta A Raja) की इन दिनों जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है. जहां देखो उधर ही लोग इस गाने पर डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऐसे में अब टिकटॉक स्टार खुशबू गाजीपुरी और शुभम का धांसू डांस वीडियो वायरल (Viral Dance video) हो रहा है, जो धमाल मचा रहा है. इसमें दोनों के डांस स्टेप्स तो कमाल के देखने के लिए मिल रहे हैं.
गाना ‘लहरिया लूट ए राजा’ (Lahariya Luta A Raja) पर टिकटॉक स्टार खुशबू गाजीपुरी और शुभम के डांस वीडियो को समर सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने को कपल पर आइटम नंबर की तर्ज पर फिल्माया गया है, दोनों स्टेज हिला देने वाला डांस कर रहे हैं. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इनके बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री और डांस मूव्स तो कमाल का देखने के लिए मिल रहा है. खुशबू (Khushbu Dance video) तो अपनी छोटी सी उम्र में ही शानदार मूव्स से एक्ट्रेस को भी टक्कर दे रही हैं. इनके डांस मूव्स के आगे तो आकांक्षा दुबे का डांस तो कुछ नहीं है. खुशबू की डांस करने की एनर्जी कमाल की है. आपको बता दें कि समर सिंह और इंदु सोनाली की आवाज में गाए गए इस गाने को आकांक्षा दुबे पर फिल्माया गया था, जिसे उनकी कुछ खास परफॉर्मेंस ना होने की वजह से ज्यादा नहीं पसंद किया था, मगर खुशबू और शुभम के डांस वीडियो को शानदार रिस्पांस मिल रहा है और इसे महज एक ही दिन में 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आपको बता दें कि भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘लहरिया लूट ए राजा’ (Lahariya Luta A Raja) टिकटॉक स्टार खुशबू गाजीपुरी और शुभम पर फिल्माने से पहले समर सिंह-आकांक्षा दुबे (Samar Singh-Akanksha Dubey) और इनसे पहले मनोज आर पांडे-सुप्रेना सिंह (Manoj R Pandey-Suprena Singh) पर फिल्माया गया था. इनसे पहले भी इस गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ और मोनालिसा (Dinesh lal yadav Nirahua-Monalisa) पर फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ में फिल्माया गया था, जो कि एक आइटम नंबर (Bhojpuri Item Song) था. इन्हें काफी पसंद किया गया था और ये गाना उस समय का हिट सॉन्ग रहा था. समर सिंह के बाद अब इसी गाने को नीलकमल सिंह ने भी गाया है और उन्होंने इसे अपने अलग अंदाज में पेश किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Bhojpuri songs, Samar Singh
FIRST PUBLISHED : May 24, 2022, 08:00 IST