मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivii) रिलीज होने के लिए तैयार है. कंगना किस हद तक जयललिता (J Jayalalitha) का रोल निभा पाने में सफल होती हैं, ये भी जल्द साफ हो जाएगा, लेकिन खुद कंगना इस रोल को लेकर काफी डरी हुई थीं. फिल्म में जयललिता के फिल्मी सफर से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक के हर पहलू को दिखाया गया है. एमजी रामचंद्रन की भूमिका साउथ के दिग्गज एक्टर अरविंद स्वामी ने निभाई है. एक्ट्रेस ने बताया कि इस रोल को लेकर उनके मन में काफी दुविधा थी.
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस रहीं जे जयललिता पर फिल्म बनाने के लिए जब कंगना रनौत को अप्रोच किया गया, तो वह बेहद परेशान हो गईं थीं. अपनी फिल्म की रिलीज के ठीक पहले फिल्म कम्पैनियन साउथ के साथ अपनी खास बातचीत में कंगना रनौत ने बताया, ‘‘थलाइवी’ के लिए फिल्म के राइटर विजेंद्र सर जब मेरे पास आए और उन्होंने जयललिता जी का वीडियो दिखा कर उनकी लाइफ के बारे में बताया, तो मैं बिलकुल चौंक गई थी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जयललिता जी के इस रोल में फिट होने के लिए मेरे वेट को बढ़ाने की बात भी हुई. इस सबके बीच मेरी सबसे बड़ी चिंता थी कि 30 की उम्र में ही अगर 20-25 किलो वेट बढ़ गया तो इसके बाद मैं कैसी दिखूंगी. अपने करियर के बारे में भी सोचना था. मेरे पास कई दूसरे प्रोजेक्ट्स भी थे, इसलिए काफी तनाव में थी. इन सारी बातों को लेकर मैं ‘थलाइवी’ को लेकर असमंजस में थी.’
फिल्म के निर्देशक ए एल विजय हैं. कंगना रनौत ने आगे बताया, ‘फिल्म के निर्देशक विजय ने उनकी काफी मदद की तब जाकर इस फिल्म तो करने का फैसला ले पाईं. विजय का शुक्रिया अदा करते हुए कंगना ने एक वीडियो पोस्ट भी अपने इंस्टाग्राम पर किया है.’
ये भी पढ़िए-अंकिता लोखंडे को फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, कहा-काश! मैं जिंदगी में…
फिलहाल कंगना रनौत अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और लगातार प्रमोशन भी कर रही हैं. अपने दम पर फिल्मों को हिट करवाने का माद्दा रखने वाली कंगना के फिल्मी करियर की अगली बड़ी हिट ‘थलाइवी’ को माना जा रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.