रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज शादी (Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding) के बंधन में बंधने वाले हैं. लंबे समय से शादी के तारीखों की लगाई जा रही अटकलों के बीच नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने खुद बुधवार को पैपराजी को जानकारी दी कि आज गुरुवार को रणबीर कपूर के घर ‘वास्तु’ में दोनों की शादी होगी. इस बीच, नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने होनी वाली बहू पर जमकर प्यार लुटाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में दोनों का बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया जिसमें रणबीर और आलिया की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) जो वीडियो शेयर किया है वह थ्रोबैक वीडियो ‘ब्रह्मास्त्र’ के एक इवेंट का है. इस वीडियो में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) साथ में खड़े नजर आ रहे हैं.
आलिया भट्ट वीडियो में ब्लू मिनी स्कर्ट और स्क्वीन्ड जैकेट में दिख रही हैं. आलिया अपनी आउटफिट से निकल रहे धागे को निकालती हैं और रणबीर उन्हें देख रहे होते हैं. रणबीर इसके बाद अपना हाथ आलिया की ओर बढ़ाते हैं और रणबीर उनसे मुस्कुराते हुए उस धागे को लेकर अपनी पॉकेट में रख लेते हैं. शादी के ठीक पहले स्टार कपल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहले उड़ी सगाई की अफवाह
वहीं, नीतू कपूर ने भी इसे हार्ट इमोजी के साथ इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में शेयर किया है. नीतू कपूर ने बुधवार को अपनी और ऋषि कपूर की एक तस्वीर शेयर की और बताया कि 13 अप्रैल 1979 के ही दिन दोनों की सगाई हुई थी. उन्होंने लिखा, ‘बैशाखी के दिन की प्यारी यादें, हमारी सगाई 43 साल पहले 13 अप्रैल 1979 के दिन हुई थी.’ फैंस ने भी उनसे कमेंट कर पूछना शुरू कर दिया कि क्या रणबीर-आलिया भी आज ही सगाई करने जा रहे हैं.
आज होगी शादी
हालांकि, बाद में उन्होंने कंफर्म कर दिया कि आज 14 अप्रैल को उनकी शादी होगी. साथ ही पैपराजी के सामने नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने आलिया भट्ट की जमकर तारीफें भी की. उन्होंने कहा, ‘क्या मैं बोलूं उसके बारे में, वो एकदम बेस्ट है.’ तुरंत रिद्धिमा साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) कहती हैं, ‘वो बहुत क्यूट है. क्यूट है यार..वो बहुत स्वीट और बेस्ट है.’ इसके बाद पैपराजी ने जब उनसे पूछा शादी कब है मैम? अब तो तारीख बता दीजिए. इस पर रिद्धिमा और नीतू मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘कल है कल.’
रणबीर के घर पर होगी शादी
इसके बाद नीतू कपूर ने दोनों की शादी की वेन्यू का भी खुलासा किया और बताया कि दोनों वास्तु में शादी करेंगे. रिद्धिमा और नीतू कपूर ने पैपराजी को भी चीयर किया. दोनों इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे थे. नीतू कपूर ने जहां लहंगा पहन रखा था वहीं, रिद्धिमा साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor, Ranbir kapoor marriage